Australian are reaching the biggest historical defeat. Since Virat Kohli & Co. are in dominating position its not easy for Australia to beat them. Though, Aussies will look to win the fourth ODI at any cost. If they fail to win the this match, then it will be the biggest historical defeat for Australia.
ऑस्ट्रेलिया पर इतिहास के सबसे बड़े हार का ख़तरा मंडरा रहा है ।विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम शनदार लय में है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को चौथे वनडे में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे हर हाल में जीतना चाहेंगी। क्योंकि ये हार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास की सबसे शर्मनाक हार हो सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।